CTET 2025 Notification: कल से आवेदन शुरू, जानें आवेदन की तिथि, पात्रता व आवश्यक दस्तावेज

CTET 2025 Notification: CTET (केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) भारत में शिक्षक बनने के इच्छुक लाखों युवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है। हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेते हैं।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) हर साल CTET परीक्षा का आयोजन करवाता है। CTET यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार या केंद्रीय विद्यालयों (KVS, NVS आदि) में शिक्षक बनना चाहते हैं। 2025 में CTET की अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। यदि आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह समय है तैयारी प्रारंभ करने का और आवेदन की तिथियों पर पैनी निगाह रखने का।

दोस्तों जैसे की आप जानते है की हर साल CBSE द्वारा सीटेट परीक्षा 2 बार आयोजित करवाई जाती है। एक बार जुलाई सत्र में और दूसरी बार दिसम्बर माह में आयोजित की जाती है। इसलिए CBSE द्वारा जुलाई सत्र का नोटिफिकेशन बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में निश्चित तिथि के अनुसार आवेदन कर सकते है।आज आपको इस लेख में CTET परीक्षा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी जैसे पात्रता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया तो लेख के अंत तक अवश्य बने रहे।

CTET 2025 का विवरण 

विवरण जानकारी 
परीक्षा का नाम केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (CTET)
संचलन निकाय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
परीक्षा स्तर नेशनल लेवल 
परीक्षा माध्यम ऑनलाइन (CBT) बेस्ड 
कितने पेपर होंगे 2 पेपर, पेपर 1 (For Primary Teachers) और पेपर 2 (For Elementary Teachers) 
नेगेटिव मार्किंग गलत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नही है 
पेपर के कुल अंक प्रत्येक पेपर 150 अंक का होगा 

पात्रता 

CTET के लिए आवेदन करने के लिए युवाओ के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:

  1. पेपर-I (कक्षा 1 से 5 के लिए)- दोस्तों कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% के साथ में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण रक रखी हो और इसके साथ में D.El.Ed या B.El.Ed की डिग्री / कोर्स कर रखा हो। 
  2. पेपर-II (कक्षा 6 से 8 के लिए)- कक्षा 6 से 8 के लिए के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर रखी हो और इसके साथ में अनिवार्य रूप से 12वीं के बाद 2 वर्षीय B.Ed कोर्स कर रखा हो।

आवेदन शुल्क 

CTET परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से निम्नलिखित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा:

  • सामान्य / OBC को एक पेपर के लिए आवेदन करने पर ₹1000 और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने के लिए ₹1200 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • SC/ST/PwD को एक पेपर के लिए आवेदन करने के लिए ₹500 और दोनों पेपर के लिए ₹600 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

परीक्षा पैटर्न 

  • दोनों पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।
  • नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • परीक्षा भाषा: हिंदी और अंग्रेजी दोनों

CTET परीक्षा 2025 कब होगी?

CTET परीक्षा 2025 के लिए फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट पर विभाग द्वारा कोई भी सटीक जानकारी अपडेट नहीं की गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और न्यूज़ चैनल की माने तो इस परीक्षा के लिए आवेदन अगले महीने की पहले सप्ताह में शुरू किए जाने की सम्भावना। 

आवेदन कैसे करे?

  • CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “CTET जुलाई 2025 Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे। 
  • अब, CTET के पंजीकरण फॉर्म 2025 को सावधानी से भरें, इस चरण में, आपके लॉगिन विवरण उत्पन्न किए जाएंगे।
  • अब आपको वेबसाइट पर लॉगिन करे। 
  • इसके बाद में एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  • अब आपको दस्तावेज अपलोड करें।
  • फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Read more:

Leave a Comment