Pradhan mantri Mudra Loan Yojana 2024: बिना गारंटी पाएं 10 लाख रूपये तक का मुद्रा लोन, जाने आवेदन करने की प्रक्रिया   

Pradhan mantri Mudra Loan Yojana 2024: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) भारत सरकार की एक प्रमुख योजनाओ में से एक है।इस योजना को वर्ष 2015 में शुरू की किया गया था। इस योजना के तहत, सूक्ष्म और लघु उद्यमों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें या उसका विस्तार कर सकें। 

इस योजना का उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा आसान शर्तो के साथ 10 लाख रूपये का लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यदि आप बेरोजगार हो और खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है या फिर अपने व्यवसाय को और विस्तार करना चाहते है, तो आपको सरकार आसान शर्तो पर 10 लाख रूपये तक लोन मुहैया करवा रही है। अगर आप लोन लेना चाहते है तो, आज इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े, आज इस आर्टिकल में आपको लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के साथ में आवश्यक दस्तावेज और पात्रता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी बताई जाएगी |

मुद्रा लोन किसके माध्यम से उपलब्ध होगा?

मुद्रा लोन निम्नलिखित वित्तीय संस्थान के माध्यम से उपलब्ध किया जाता है |

  • गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां 
  • छोटे वित्त बैंक
  • सूक्ष्म वित्त संस्थान 
  • सहकारी बैंक
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 
  • निजी क्षेत्र के बैंक 
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • अन्य वित्तीय संस्थान जिन्हें मुद्रा लिमिटेड द्वारा अनुमोदित किया गया है 

मुद्रा लोन की राशि 

आप मुद्रा लोन योजना के माध्यम से न्यूनतम 50,000 रूपये से लेकर अधिकतम 10 लाख रूपये का लोन ले सकते है। आवेदक को लोन लेने के लिए किस भी बैंक या वित्तीय संस्थान को कोई भी गारंटी (सिक्यूरिटी) देने की आवश्यकता नही है इसके साथ में मुद्रा लोन की सबसे ख़ास बात ये है की एक या दो हफ्तों के भीतर लोन राशि के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान से मंजूरी मिल जाती है।

मुद्रा योजना के तहत ऋण के प्रकार

मुद्रा लोन तीन श्रेणियों में दिया जाता है, जो व्यवसाय की आवश्यकता और उसके विस्तार के स्तर के अनुसार अलग-अलग होती हैं:

  1. शिशु लोन – यह शुरुआती स्तर के छोटे व्यवसायों के लिए है, जो अपने व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं। इसमें 50,000 रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
  2. किशोर लोन – यह उन व्यवसायों के लिए है, जो पहले से चल रहे हैं और उन्हें विस्तार के लिए धन की आवश्यकता है।इसमें 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का ऋण मिलता है।
  3. तरुण लोन – यह पहले से स्थापित व्यवसायों के लिए है, जो बड़े स्तर पर विस्तार करना चाहते हैं।इसमें 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है।

आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का पैन कार्ड 
  • दो पास पोर्ट साइज्ड फोटो
  • आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • उद्योग का लाइंसेस 
  • पात्रता 
  • कोई भी भारतीय नागरिक, जो सूक्ष्म, लघु या मध्यम व्यवसाय शुरू करना चाहता है या पहले से चल रहे व्यवसाय का विस्तार करना चाहता है, वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
  • यह योजना व्यापारियों, दुकानदारों, छोटे निर्माताओं, कारीगरों, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स, और अन्य असंगठित क्षेत्र के उद्यमियों के लिए उपलब्ध है।
  • आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ब्याज दर 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के तहत लोन पर ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है, क्योंकि यह ब्याज दर लोन की राशि, बैंक की पॉलिसी, और लोन लेने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है। हालांकि, मुद्रा लोन पर ब्याज दरें सामान्यत: निम्न स्तर की होती हैं, जिससे छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए इसे चुकाना आसान होता है। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में देखते है की मुद्रा लोन कितनी ब्याज दर पर उपलब्ध होता है।

  • शिशु लोन (50,000 रुपये तक) – शिशु लों लेने पर ब्याज दर लगभग 10% से 12% प्रति वर्ष।
  • किशोर लोन (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक) –  किशोर लोन लेने पर ब्याज दर 12% से 16% प्रति वर्ष तक हो सकती है, जो बैंक और लोन की अवधि पर निर्भर करती है।
  • तरुण लोन (5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक) – तरुण लोन लेने पर ब्याज दर 14% से 18% प्रति वर्ष तक हो सकती है, जो विभिन्न बैंक और एनबीएफसी की नीति पर निर्भर करती है।

मुद्रा लोन आधार कार्ड पर कितना मिलता है

अगर आप मुद्रा लोन योजना के माधयम से पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो ले सकते हो, लेकिन केवल 50,000 रूपये का ही पर्सनल मुहैया करवाया जाता है। आपको पर्सनल लोन लेने के लिए ऋणदाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहा से आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करा दे। बैंक आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज का सत्यापन करके दो हफ्तों में लोन की राशि आपके खाते में ट्रान्सफर कर देगी |

 आवेदन प्रक्रिया 

  • पीएम मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जब वेबसाइट ओपन होगी तो आप इसकी स्क्रीन के होम पेज पर पहुंच जाएंगे तो आपको शिशु, तरुण व किशोर लोन के तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • आप जितने का लोन लेना चाहते हो, उस लोन को सेलेक्ट करे और आगे बढे।
  • आप जिस प्रकार के लोन को चुनेंगे उसकी आवेदन की लिंक आपको स्क्रीन पर दिखेगी।
  • आप उस लिंक पर क्लिक करे और आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब आवेदन फॉर्म खुल जाने के बाद आपको डाउनलोड कर लेना होगा और इसके साथ में इसकी प्रिंट भी निकलवा दे।
  • अब आवेदन फॉर्म में जो जानकारी माँगी गई है, उसे भर दे और इसके साथ में आवश्यक दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ सलंग कर दे।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म और दस्तावेज को किसी भी नजदीकी के बैंक में जाकर जमा करा देना होगा।
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजो का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद आपके लोन मंजूरी मिल जाएगी।
  • आप इस तरह आवेदन कर के इस योजना का लाभ उठा सकते है।

Read more:BOB Jan Dhan Account 2024: बैंक ऑफ़ बडौदा जनधन खाता खोले और पाए 10,000₹ की ऑवरड्राफ्ट सुविधा, जाने कैसे मिलेगा ओवरड्राफ्ट का लाभ

Leave a Comment