SSC GD Constable Post Increase: SSC ने बढ़ाई GD कांस्टेबल के पदों की संख्या, अब 53,690 युवाओं को मिलेगा अवसर

SSC GD Constable Post Increase: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने General Duty (GD) कांस्टेबल भर्ती 2025 से जुड़ा एक नया नोटिस जारी किया है, जिसमें पदों की संख्या को बढ़ाकर अब 53,690 कर दिया गया है। पहले इस भर्ती में पदों की संख्या 46,617 थी, लेकिन आयोग ने उम्मीदवारों की मांग और विभागीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया है।

आपको बता दे की कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 21 अप्रैल को इस भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ाने के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया है।अब एसएससी ने इस इस भर्ती के परिणाम को जारी करने की तैयार भी तेज कर दी है। जैसा की आपको पता होगा की  एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा ऑनलाइन मोड में 4 से 25 फरवरी 2025 तक शांतिपूर्ण आयोजित हुई थी।कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा।

एसएससी जीडी कांस्टेबल सीबीटी (CBT ) में उत्तीर्ण उम्मीदवार अगले चरण की एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होंगे। उम्मीदवारों को अगले चरण में पीएसटी/पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी/ पीएसटी और मेडिकल परीक्षा केवल क्वालीफाइंग करनी होती हैं। 

पदों का विवरण 

पद पुरुष महिला कुल रिक्त पद 
BSF 13,880 249116,371
CISF14,910166116,571
CRPF13,78757214,359
ITBP29485203468
Assam Rifel 17501151865
SSF132  _132
NCB111122
Total Post48,3205,37053,690

SSC GD परिणाम 

एसएससी जीडी के अंदर अब परिणाम को लेकर भी तैयारी किया जाए यहां पर एसएससी जीडी के लिए ऑफिशल आंसर की की बात करें तो 4 मार्च 2025 को इसके लिए ऑफिशल आंसर की जारी कर दी गई है आंसर की जारी होने के पश्चात सभी अभ्यर्थी जाना चाहते हैं कि उनका परिणाम कब जारी किया जाएगा हम आपको स्पष्ट रूप से बता दें कि अब किसी भी वक्त इसका परिणाम जारी हो सकता है।

Link:Medical Data Entry Operator Vacancy 2025: 10 वीं पास वालो के लिए भर्ती की घोषणा, जानें योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment