BED Course New Update 2025: अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! अब बीएड (B.Ed) करने के लिए ग्रेजुएशन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने अब 12वीं के बाद ही इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) को मंजूरी दे दी है। आपको बता दे की 12वीं पास वालो के बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी शुरू हो चुके है और आवेदन करने की अंतिम दिनांक कल 25 मई, 2025 तय की गई है।
प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं इसमें विभिन्न विद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन फार्म शुरू है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एवं राज्य सरकार के नियम अनुसार इस बार भी यह कोर्स शुरू रहेंगे।आपको आवेदन करने के बाद में एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा।आपको परीक्षा में आए अंक के आधार पर कॉलेज मिलेगी इसलिए आपको अपने नजदीक कॉलेज प्राप्त करने के लिए इस एंट्रेंस परीक्षा में अच्छे अंक लाना जरूरी है।
4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने का सबसे बेहतर मौका है, जिसे पाने हाथ से न जाने दे और शिक्षक बनने के सपने को पूरा करे।इस कोर्स को करने के लिए कॉलेज करने की आवश्यता नही है और यही इस कोर्स की सबसे खास बात है। इसलिए अंतिम दिनांक से पहले इस कोर्स के लिए आवेदन करे। आज आपको इस लेख के माध्यम से आवेदन करने से समबन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
4 वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए 500 रूपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आपको आवेदन शुल्क का भुगताना ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आपको इस लेख में बताया जाएगा की कैसे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतना करे।
योग्यता
इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हो।लेकिन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, विधवा और महिला के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
आवेदन प्रक्रिया
- इस 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन होगा लेकिन आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी अच्छे से देख ले।
- इसके बाद में आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
- अब आवेदन फॉर्म ओपन होगा और फार्म के अंदर जो भी जानकारी मांगी गई है उसे सही-सही दर्ज दे।
- अब आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- अब अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म को एक बार चेक कर सबमिट कर दे।
- अंत में आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले, ताकि भविष्य में काम आ सके।
Read more: