BSTC College 2nd Allotment List 2025: जिन विद्यार्थियों ने बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था उन अभ्यार्थी की बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट की पहली लिस्ट 26 जुन को जारी कर दी गई थी लेकिन अब जो विद्यार्थी दूसरी सूचि का इंतजार कर रहे हैं, आज उनके लिए खुशखबरी है। क्योंकी राज्य सरकार द्वारा संचालित डीएलएड (BSTC) कोर्स में एडमिशन के लिए कॉलेज आवंटन लिस्ट 13 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया था, वे इस लिस्ट वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है।लिस्ट में आपको जो कॉलेज आवंटित हुई है, उस कॉलेज में जाकर रिपोर्टिंग करनी होगी और अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
आज आपको इस लेख के माध्यम से कॉलेज अलोटमेंट लिस्ट में कॉलेज का नाम चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा और इसके साथ में आगे की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया जाएगा, तो लेख के अंत तक अवश्य बने रहे।
संषिप्त जानकारी
विवरण | जानकारी |
संस्थान का नाम | वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा (VMOU) |
परीक्षा का नाम | Pre D.EL.ED. Examination 2025 |
कुल सीटो की संख्या | 25420 सीट (अनुमानित) |
कॉलेज एलॉटमेंट की पहली लिस्ट | 26 जुन, 2025 |
कॉलेज एलॉटमेंट 2nd लिस्ट | 13 जुलाई, 2025 |
कॉलेज रिपोर्टिंग दिनांक | 14 जुलाई, 2025 |
BSTC कोर्स 2025
बीएसटीसी (BSTC) जिसे अब D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) भी कहा जाता है, राजस्थान में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए जरूरी कोर्स है।यह कोर्स दो साल का डिप्लोमा कोर्स है, जिसके माध्यम से प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इस कोर्स के लिए उन अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाता है, जो डीएलएड प्रवेश परीक्षा को पास करते है। परीक्षा देने के बाद में अभ्यर्थीयो को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होता है। काउंसलिंग एक प्रक्रिया जिसके लिए वे अभ्यर्थी ही आवेदन करते है, जो इस कोर्स को करना चाहते है। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद में अभ्यर्थी काउंसलिंग रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है। काउंसलिंग रिजल्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित की जाती है।इस लिए आज की ये जानकारी उन अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था।
लेटेस्ट अपडेट
दोस्तों जानकारी के अनुसार राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 13 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी दर दिया जाएगा। आपको बता दे की डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा द्वारा घोषित किया जाता है।जिन अभ्यर्थी ने काउंसलिंग में भाग लिया था वह अभ्यर्थी लिस्ट चेक कर सकते हैं कि उन्हें कौन सी कॉलेज आवंटित की गई है, जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दी गई है वह अभ्यर्थी 13555 रूपये फीस जमा करावे और कॉलेज में रिपोर्टिंग कर अपने दस्तावेज जमा करने होंगे।आज आपको इस लेख में माध्यम से कॉलेज अलोटमेंट से लेकर एडमिशन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
- बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड और एडमिट कार्ड
- कॉलेज आवंटित लिस्ट की फोटोकॉपी
- कक्षा 10वीं की अंकतालिका
- कक्षा 12वीं की अंकतालिका
- हस्तलिखित स्वयं घोषणा पत्र, जिसका प्रारूप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है
- पासपोर्ट साइज्ड फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- सबकेटेगरी (विधवा/ तलाकशुदा/परित्याग/दिव्यांग/आदि)
- स्वयं के नाम की आवंटन लिस्ट की फोटोकॉपी
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की रसीद
- प्रवेश शुल्क 13555 रूपये के चालान की कॉपी
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको BSTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर “College Allotment 2nd List 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे अओको काउंसलिंग नंबर और जन्म दिनांक दर्ज कर प्रोसेस पर क्लिक करना होगा।
- अब अपनी एलॉटमेंट लिस्ट खुल जाएगी जिसे डाउनलोड करें और कॉलेज डिटेल्स चेक करें
महत्वपूर्ण जानकारी
रिपोर्टिंग का मतलब है कि आपने जिस कॉलेज को काउंसलिंग के दौरान चुना है या जो कॉलेज आपको अलॉट हुआ है, उसमें जाकर अपने दस्तावेज़ जमा करवाना और सीट को कन्फर्म करना।अगर आप रिपोर्टिंग नहीं करते, तो आपकी अलॉटेड सीट रद्द हो जाती है।लेकिन आप अगले राउंड की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं, लेकिन पहले वाली सीट चली जाएगी।अब आपको सभी दस्तावेजो की कॉपी निकलवा कर उसके 2 सेट तैयार कर लेने होंगे। अब आपको कॉलेज में जा कर सभी दस्तावेजो को जमा करवा देना होगा।
Read more: