Green Field Expressway In rajasthan 2024: दोस्तों हाल हि में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया है की राजस्थान में 9 एक्सपेसवे बनने वाले है, जिससे लोगो को आवागमन में काफ़ी हद तक कम समय लगेगा और इसके साथ में रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे ।आपको बता दे की इन 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे योजना में एस ऐसा एक्सप्रेसवे शामिल है जो राज्य के अंतराष्ट्रीय बॉर्डर के साथ में लगेगा, इसलिए ये प्रोजेक्ट काफ़ी जर्चाओ में है और अंतराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी बड़ा प्रोजेक्ट साबित होने वाला है।
राजस्थान न्यू अपडेट
जैसा की आपको पता है की राजस्थान राज्य पाकिस्तान देश की बॉर्डर पर लगता है,इस लिहाज से दुसरे राज्यों से कनेक्टिविटी होनी जरुरी है। हाल ही में राजस्थान राज्य में 9 एक्सप्रेसवे बनने जा रहे है। इन 9 एक्सप्रेसवे की निमार्ण से सभी बॉर्डर राज्यों के साथ में एक अच्छा कनेक्शन बन पाएगा। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लेंगे। तेज और सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेदश को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक विकास के नए अवसर सृजित होंगे।
आपको बता दे की सरकार इन प्रोजेक्ट पर काफ़ी रफ्तार के साथ काम कर रही है और ये प्रोजेक्ट इसलिए भी ख़ास है क्योंकी इनमे से एक एक्सप्रेसवे बॉर्डर से लगता है और उस एक्सप्रेसवे का नाम है “गंगानगर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे”। ये एक्सप्रेसवे की लम्बाई 290 km होने वाली है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से बॉर्डर इलाके में अच्छी कनेक्टिविटी बन पाएगी और इसके साथ में टूरिस्म भी बढेगा, अप्रत्यश रूप से कहे तो राज्य का आर्थिक विकास में काफ़ी योग्दान रहेगा।
एक्सप्रेसवे 9 शहरो से गुजरेगा
गंगानगर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे निमार्ण होने के कारण श्रीगंगानगर जिले से लगने वाले अन्य इलाको में व्यापार बढेगा। श्रीगंगानगर जिला पंजाब राज्य के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण, यहाँ पर ज्यादातर पंजाबी संस्कृति देखने को मिलती है। गंगानगर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे, श्रीगंगानगर में रिको इंडस्ट्रियल एरिया बायपास से शुरू होता है और कोटपुतली के मंडलाना पर जा कर समाप्त होता है। इस एक्सप्रेसवे को मंडलाना-नारनौल बायपास से जोड़ा जाएगा और ये एक्सप्रेसवे को 9 शहरो से गुजरेगा।
मंडलाना-नारनौल एक्सप्रेसवे श्रीगंगानगर से शुरू हो कर रावतसर, नोहर,भादरा, सादुलपुर, पिलानी, सूरजगढ़, भुआना, नरनौल और कोटपूतली को जोड़ने का काम करेगा।
गंगानगर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे में लगने वाला समय
दोस्तों वर्तमान में गंगानगर से कोटपुतली की बिच दुरी 350 km है और इस दुरी को पार करने में लगने वाला समय 6 घंटे लगते थे, लेकिन अब इस नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दुरी कम हो चुकी है। अब दोनों शहरों के बिच की दुरी 290 km है और इसको तय करने में लगने वाला समय सिर्फ तीन घंटे का लगेगा।
लाभ
- सरकार इस एक्सप्रेसवे को 6 लेन में बनाएगी, जिसमे 50 km से पहले कोई भी कट नही होगा, इससे फालतू का ट्रैफिक नही होगा।
- इस एक्सप्रेसवे पर वाहन की न्यूनतम स्पीड 80 से 150km/hr की रफ़्तार से चल सकेगी।
- इन एक्स्प्रेस्वे सडक से 2-2.5 मीटर ऊँची होगी, ताकि भविष्य में सडक पर फूटपाथ बनाना होगा तो एक्सप्रेसवे पर कोई असर ना पड़े।
इन एक्सप्रेसवे पर दोनों और ऊँची फेंस लगाई जाएगी, जिससे कोई भी जानवर रोड पर न आए और वाहन की रफ़्तार कम करनी पड़े या फिर कोई भी दुर्घटना ना हो।