Pm Kisan 20th Installment 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है, ये राशि तीन किस्तों में सीधे किसानो के बैंक खातों में जमा की जाती है।आपको बता दे की वर्तमान में इस योजना की 19वीं क़िस्त जारी की जा चुकी है।
अब जो किसान भाई 20वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे है, उन्हें बता दी की बहुत ही जल्द भारत सरकार 20वीं क़िस्त जारी करने वाली है। आज इस आर्टिकल में 20वीं क़िस्त जारी करने की संभावित दिनांक बताने वाले है और इसके साथ में ये भी बताया जाएगा की कैसे पेमेंट स्टेटस चेक करते है, तो आर्टिकल के अंत तक जरुर बने रहे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी है।इसके बाद हर 4 महीने के बाद किसानों के खाते में ₹2000 ट्रांसफर किए जाते हैं और यह राशि ₹6000 होती है यानी की 1 साल में हर 4 महीने के बाद एक-एक किस्त डाली जाती है और 1 साल में तीन किस्त डाल दी जाती है।
उद्देश्य
इस योजना के माध्यम से किसानो को आत्मनिर्भर बनाना है।इस योजना के अंतर्गत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनकी कृषि से संबंधित ज़रूरतों को पूरा करना, ताकि वे अपनी फसलों के लिए बीज, खाद, उपकरण आदि की खरीद आसानी से कर सकें। यह योजना कृषि उत्पादकता में सुधार के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि करने का प्रयास करती है।
लाभ
इस योजना के माध्यम से पात्र किसानों को हर साल ₹2,000 की तीन किस्तों में सहायता राशि दी जाती है और यह राशि सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से जमा हो जाती है, किसान भाई जब चाहे तब निकाल सकते है।
ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दे की पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।
- आपको वेबसाइट के होम पेज पर “Farmers Corner” सेक्शन में “e-KYC” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करना होगा
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करें।
- यदि सब कुछ सही है, तो “eKYC is successfully submitted” मैसेज आ जाएगा।
स्टेटस चेक कैसे करे?
- आपको पीएम किसान योजना का स्टेटस देखने के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद में वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद में सबमिट कर देना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म का पूरा स्टेटस आपको यहाँ दिखाई दे जाएगा।
Read more: