REET Certificate Out 2025: रीट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट मिलना शुरू, जाने रीट सर्टिफिकेट प्राप्त करने की प्रक्रिया 

REET Certificate Out 2025: राजस्थान में रीट परीक्षा पास करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। REET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र अब आधिकारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि अभ्यर्थी 5 जुलाई से केन्द्रों से मूल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। 

इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म वितरण केंद्र सहित डाउनलोड कर लेना होगा और फॉर्म भर कर केंद्र पर जमा करा देना होगा, जिसके बाद आपको सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।

दोस्तों जैसा की आपको पता है की इस बार रीट परीक्षा फरवरी, 2025 में आयोजित की गई थी और जिसका रिजल्ट भी जारी हो चूका है इसलिए जो अभ्यर्थी रीट पात्रता प्रमाण पत्र का इंतज़ार कर रहे थे, वे अब अपना सर्टिफिकेट वितरण केन्द्रों पर जा कर प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है की रीट पात्रता प्रमाण पत्र प्रत्येक जिले के नोडल केन्द्रों पर भेज दिए गए है। इसलिए अब अभ्यर्थियों प्रमाण पत्र नोडल परीक्षा केंद्र जाकर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो प्रमाण पत्र डीजीलॉकर के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है लेकिन मूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको संबंधित नोडल सेंटर पर ही जाना होगा।आज आपको इस लेख में सर्टिफिकेट डाउनलोड करने और वितरण केन्द्रों से प्राप्त करने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज 

दोस्तों आपको बता दे की रीट पात्रता परीक्षा की मूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नोडल केन्द्रों पर कुछ दस्तावेज ले जाने होंगे, जो की निम्नलिखित है:

  • REET परीक्षा का एडमिट कार्ड 
  • स्वयं का आधार कार्ड 
  • यदि आप स्वयं प्रमाण पत्र नही लेने जाते है और आपके परिवार से कोई प्रमाण पत्र लेने जाता है तो उस व्यक्ति का आधार कार्ड भी ले जाना होगा और उस आधार कार्ड की कॉपी भी अनिवार्य रूप से ले जाना होगा।
  • उम्मीदवार की उपस्थिति की पुष्टि हो जाने पर संबंधित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर लेकर प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाएगा।

रीट सर्टिफिकेट प्राप्त करने का प्रोसेस 

दोस्तों आज सबसे पहले आपको बता दे की रीट पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।वेबसाइट पर जाकर रीट पात्रता प्रमाण पत्र पर क्लिक करे और आपका रोल नंबर और जन्म दिनांक दर्ज कर सबमिट कर दे। इसके बाद में आपका सर्टिफिकेट और आवेदन फॉर्म दोनों डाउनलोड हो जाएंगे। अब आवेदन फॉर्म में आपसे जो जानकारी माँगी जाए वो सही से दर्ज कर दे।

इसके बाद आपको वितरण केंद्र जा कर आवेदन फॉर्म को जमा करा देना होगा। आप वितरण केंद्र पर जाने से पहले इस बात का अवश्य ध्यान दे आपको स्वयं का फोटो युक्त पहचान आईडी प्रूफ एवं आधार कार्ड की कॉपी साथ में ले जाए।यदि की अभ्यर्थी का वितरण केंद्र पर जाना संभव नही है तो वो अपने परिवार में से किसी भी सदस्य को भेज सकता है। उसके लिए अभ्यर्थी को अपने मूल हस्ताक्षर सहित अधिकृत करना होगा और इसके साथ में अभ्यर्थी का और उस व्यक्ति का मूल आधार कार्ड और उसकी कॉपी साथ में ले जानी होगी।  

Read more:

Leave a Comment