Reliance Jio Vacancy 2025: रिलायंस जिओ में बम्पर पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करे और कमाए 30000₹ महिना 

Reliance Jio Jobs 2025: नमस्कार दोस्तों अगर आप बेरोजगार है और 10वीं या फिर 12वीं कक्षा पास कर चुके है तो आपके लिए आज का ये लेख काफ़ी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।तो दोस्तों आपको बता दे की रिलायंस जिओ की तरफ से भर्ती निकाली गई है।इस भर्ती के माध्यम से कही अलग-अलग पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए अलग- अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धित की गई है।दोस्तों आज हम आपको इस लेख में भर्ती से जुडी विस्तार पूर्व जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल के अंत में हम आपको Important Links प्रदान करेंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा-पूरा ले सकें।

रिलायंस जिओ भर्ती का विवरण 

संस्थान का नाम रिलायंस जिओ 
कुल पद 15,000+ पद निर्धारित 
आवेदन मोड ऑनलाइन 

पदों का विवरण 

पद का नाम पदों की संख्या 
Freelancer 7818 
Freelancer – Sale Associate 7730
Jio Sales Specialist 6675
Business Operation 6010
Sales And Distribution 8001
Customer Service 527 
Engineering & Techology 150 
Human Resource (HR)36
Freelancer Enter[rise 17
Supply Chain 11
Operation 7
IT 10
Fiances Compliance & Accounting 9
Apprentice 14
Regulatory 5
Proccurement And Contract 4
Product managment 7
Marketing 2
Infrastructure21
Corporate Services 7
Legal 1
Other 33

आयु सीमा 

रिलायंस जिओ कंपनी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता 

रिलायंस जिओ इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर रखी हो:

  • न्यूनतम 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर रखी हो। 
  • कुछ विशेष पदों के लिए ग्रेजुएशन पास कर रखी या फिर डिप्लोमा कोर्स कर रखा हो। 
  • रिलायंस जिओ में टेक्निकल पदों के लिए बीटेक, आईटीआई या कोई भी समकक्ष डिग्री प्राप्त कर रखी हो। 

आवश्यक दस्तावेज 

आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यता होगी:

  • आवेदक का आधार कार्ड। 
  • 10वी न की मार्कशीट 
  • 12 वीं मार्कशीट 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल फ़ोन
  • खुला हुआ बैंक अकाउंट जो मोबाइल से लिंक होने चाहिए
  • स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप 
  • ईमेल आईडी 

आवेदन प्रक्रिया 

रिलायंस जिओ कंपनी में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आपको रिलायंस जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपको रिलायंस जिओ वेबसाइट के होम पेज पर “JIo Careers” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब अलग- अलग पद दिखेंगे, उसमे से आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उस विकल्प पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद आपको अप्लाई 2025 के आप्शन पर क्लिक करे। 
  • अब आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुलेगा, जहा पर आपको ईमेल आईडी वेरिफिकेशन और मोबाइल नंबर वेरीफाई कर, आपको सभी जानकारी देनी होगी जो आपसे माँगी जाए।
  • अब आपको सभी मांगे गए दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देने होंगे। 
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर कर दे। 

Read more:

Leave a Comment