SBI ATM Pin Generate Process: एटीएम पिन भूल गए?, घर बैठे SBI एटीएम पिन सेट करें, जाने SBI में नया पिन जनरेट करने के 4 आसान और सुरक्षित तरीके

SBI ATM Pin Generate Process: आज के डिजिटल युग में बैंकिंग सेवाओं को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। यदि आप SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के ग्राहक हैं और आपका ATM पिन भूल गए हैं या नया पिन सेट करना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया अब बेहद आसान हो गई है। यहां हम आपको SBI एटीएम पिन जनरेट करने के 4 सरल और प्रभावी तरीके बता रहे हैं।

ATM Pin Generate Through ATM Machine 

अगर आप एटीएम मशीन से नया पिन जनरेट करना चाहते है तो, इसके लिए आपको SBI के ATM पर जा कर कुछ चरणों का पालन करना होगा, जो निम्नलिखित है:

  • स्टेप 1: SBI के एटीएम पर जा कर अपना डेबिट कार्ड मशीन में डालें और ‘Pin Generation’ विकल्प चुनें।
  • स्टेप 2: अब आपको अपना 11 अंको का अकाउंट नंबर डालकर कन्फर्म करना होगा।
  • स्टेप 3: इसके बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ग्रीन पिन भेजा जाएगा, कन्फर्म पर क्लिक कर के आपको एक मेसेज दिखेगा “ ग्रीन पिन जनरेट सक्सेसफुल” अब आपको ग्रीन पिन मोबाइल पर मिल जाएगा।
  • स्टेप 5: अब आपको एक OTP (One Time Password) प्राप्त होगा।
  • स्टेप 6: अब आपको एटीएम कार्ड को एटीएम से निकालकर वापस डाले और बैंकिंग के विकल्प का चयन कर भाषा का चयन करे।
  • स्टेप 7:अब नए पेज पर  OTP दर्ज करें और यहाँ आपको पिन चेंज करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • स्टेप 8:उसके बाद 4 अंको का पिन डाले और उसके बाद आपको एटीएम की स्क्रीन पर पिन चेंज का मेसेज दिखेगा।

ATM Pin Generate Through SMS 

अगर आप घर बैठे ही चेंज करना चाहते है तो SMS एक अच्छा माध्यम है, इसके लिए आपको अपने खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS कर कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो निम्नलिखित है:

  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PIN<space>डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंक <Space>अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक टाइप कर 567676 पर SMS करना होगा।
  • आपको एक OTP मिलेगा।
  • इस OTP का उपयोग नजदीकी SBI के एटीएम पर जाकर अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालकर नया पिन सेट कर सकते है।
  • इसके लिए एटीएम, एटीएम मशीन में डालकर बैंकिंग के विकल्प का चयन करे और उसके बाद भाषा का चयन करे।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आया होगा उसे दर्ज करे।
  • चेंज पिन के विकल्प पर क्लिक करे, उसके बाद 4 अंको का नया pin डाले।
  • अब मशीन की स्क्रीन पर एक मेसेज आया होगा “पिन चेंज सक्सेसफुल”।

ATM Pin Generate Online

  • ऑनलाइन पिन चेंज करने के लिए SBI के अकाउंट को लॉगिन करना होगा।
  • अब होम पेज पर मेन मेनू पर जाए, e service>ATM Card Service के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब नए पेज पर आपको SBI ATM PIN GENERATE सेलेक्ट कर OTP या यूजर पासवर्ड को सेलेक्ट कर प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग करने वाले विकल्प पर क्लिक करे और पासवर्ड सबमिट करे।
  • अब बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना है जिससे आपका एटीएम लिंक है, अब एटीएम कार्ड को सेल्क्ट करे जिसके लिए आपको नया पिन जनरेट करना है और कन्फर्म पर क्लिक करे।
  • अब आप अपनी पसंद के पहले 2 अंक डाल कर सबमिट कर दे।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिन के अंतिम दो अंक का मेसेज आएगा। इस तरह आपके द्वारा चुने 2 अंक और 2 अंक मेसेज द्वारा मिले इस तरह आपके पास 4 अंको का एटीएम पिन होगा।
  • Pin सेट होने के बाद, एटीएम को एक्टिव करने के लिए  e service>ATM Card Service > NEW ATM Card Activation पर जा कर एक्टिव कर सकते है।

ATM Pin Generate Through Toll Free Number 

  • टोल फ्री नंबर से पिन जनरेट करने के लिए आपको एसबीआई की टोल फ्री ग्राहक सेवा को 1800-1122-11/1800-425-3800 या 080-26599990 पर कॉल करे।
  • ग्रीन pin जनरेट करने के लिए “1” का चयन करे, अब आपसे अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 5 अंक दर्ज करने को कहा जाएगा इस नंबर को डालने के बाद आपसे अपने एसबीआई के अकाउंट के अंतिम 5 नंबर डालने को कहा जाएगा, वो भी डाले।
  • अब आपकी डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा, वेरीफाई होने के बाद आप पर एक OTP भेजी जाएगी, जो दो दिन के लिए वैलिड होगी।
  • अब आपको नजदीकी के एटीएम पर जा कर एटीएम कार्ड को मशीन में डाल कर बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद भाषा का चयन करे।
  • अब नए पेज पर OTP डाली जो आपके मोबाइल पर आई है।
  • अब आपको पिन चेंज करने का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे उसके बाद 4 अंको का नया pin डाले।
  • अब मशीन की स्क्रीन पर एक मेसेज आया होगा “पिन चेंज सक्सेसफुल”।

Read more:SBI Personal Loan 2024: तुरंत कैश की जरूरत?, 15 मिनट में पाएं ₹50,000 से ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन, जानें पात्रता, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment