SSC MTS Vacancy New Notification: SSC MTS में पदों में बम्पर इजाफ़ा, अब 8021 पदों पर आयोजित होगी भर्ती परीक्षा 

SSC MTS Vacancy New Notification: एसएससी एमटीएस  (Staff Selection Commission Multi Tasking Staff) हवलदार भर्ती 2025 के पदों को बढ़ाया गया है।अब 5464 पदों को बढ़ाकर 8021 पद कर दिए है। इसको लेकर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार MTS की वैकेंसी को 4375 से बढ़ाकर 6810 पद और हवलदार की वैकेंसी में  1089 पदों को बढ़कार 1211 पद कर दिया गया है।आपको बता दे की SSC MTS भर्ती के लिए सीबीटी (CBT) एक्जाम का आयोजन 20 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा SSC MTS सीबीटी एक्जाम डेट को लेकर जल्द ही आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा।

SSC MTS New Update 2025

कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ाकर 8021 कर दिया है।

केटेगरी पुरानी भर्ती पद बढ़ने के बाद नई भर्ती 
18-25 साल4375 6078 
18-27 सालसूचित नही किया गया था 732 
हवलदार पद10891211
कुल पद 54648021

SSC MTS पदों का विवरण 

SSC ने नई अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया है कि MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) और हवलदार दोनों पदों की रिक्तियों में बढ़ोतरी की गई है।SSC MTS भर्ती 2025 में केटेगरी के अनुसार पदों की संख्या निम्नलिखित है:

केटेगरी UR EWSOBCSCSTTotal ESM
18- 25 साल  285959614866654726078554
18-27 साल 32389215564973264
हवलदार 5311322931491061211120
कुल पद 371381719948706278021738

उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर 

इस भर्ती में बढ़ोतरी के बाद प्रतियोगिता के स्तर में भी बदलाव आ सकता है। ज्यादा पद होने से अभ्यर्थियों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ताजा नोटिफिकेशन और परीक्षा संबंधी अपडेट नियमित रूप से चेक करते रहें और अपनी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान रखे। 

नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करे 

  • नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको नोटिस बोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • एसएससी एमटीएस भर्ती नोटिस 2025 की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • एसएससी एमटीएस वेकेंसी नोटिस की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी और डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करे देना।

Read more:

Leave a Comment