Big Business Idea: फ्रेंचाइजी लेकर करे खुद का बिजनेस शुरू करे और कमाए लाखो रूपये हर महीनें 

Big Business Idea: अगर आप भी नौकरी कर के परेशान हो गए है और अब आप खुद का बिजनेस करने का सोच कर रहे है तो आज आपके लिए यर आर्टिकल बड़े काम है, आपको बता दू की आप  केवल 2 लाख रूपये का फ्रेंचाईजी खरीदने में निवेश कर आप लाखो रूपये हर महीने कमा सकते है। आपको बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले फ्रेंचाईजी खरीदनी होगी। आज आपको इस आर्टिकल में यही बताया जाएगा की कैसे आप फ्रेंचाईजी खरीद सकते है और कहा से खरीद सकते है, ये सारी जानकारी आज इस आर्टिकल में दी जाएगी।

Hoora क्या है?

Hoora एक भारतीय कंपनी है । यह एक पूरे भारत में घर-घर जाकर कार और बाइक की देखभाल की सेवाएं प्रदान करती है, जिसे मुख्य रूप से मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। Hoora के द्वारा दिए जाने वाले प्रमुख सेवाओं में शामिल हैं: प्रेशर वॉशिंग, वैक्यूम क्लीनिंग, अंडरबॉडी कोटिंग, और वाटरलेस क्लीनिंग।

Hoora की स्थापना Yashwant Budhwani और Harsh Somani ने की थी, और इसे 2019 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने Shark Tank India में भी फंडिंग के लिए पिच करते हुए देखा होगा।  Hoora अब तक कई भारतीय शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार कर चुकी है और इसका मोबाइल ऐप काफी लोकप्रिय हो रहा है​। Hoora के पास फ्रैंचाइज़ी पार्टनरशिप का भी विकल्प है, जहाँ इच्छुक व्यक्ति कम निवेश पर इस व्यवसाय में शामिल हो सकते हैं। कंपनी नई तकनीकों, ट्रेनिंग और मैनेजमेंट सपोर्ट के साथ अपने पार्टनर्स को व्यवसाय में मदद करती है​। तो आप भी इस कंपनी में पार्टनर मेनेजर प्रोग्राम से जुड़ सकते है।

कितना निवेश करे 

आपको बता दे की इस  Hoora कंपनी में मात्र 2 से 3 लाख रूपये निवेश करके काफ़ी मुनाफ़ा कमा सकते है। आप इस में निवेश करके 1 लाख से 5 लाख हर महीने कमा सकते है।

Hoora बिजनेस में निवेश करना क्यों बेहतरीन विकल्प है 

  • कम निवेश –Hoora अपने फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स को कम निवेश पर व्यवसाय शुरू करने का अवसर देती है। कंपनी अपने पार्टनर्स को ट्रेनिंग, मार्केटिंग सपोर्ट, और गुणवत्ता से जुड़े उत्पाद प्रदान करती है। इससे नए उद्यमियों के लिए एक आकर्षक अवसर बनता है।
  • उच्च आय की सम्भावना- इसमें निवेश करके हर महीने 5 लाख तक हर महीने कम सकते है।
  • घर से काम करने की सुविधा – आपको इसमें ऑफिस में जाने की आवश्यकता नही होती है, आप घर बैठे सभी काम संभाल सकते है।
  • उच्च तकनीकी का इस्तेमाल- Hoora एक बैकपैक सिस्टम के जरिए अपनी सेवाएं देती है, जिसमें वे अपनी ऊर्जा और सभी जरूरी टूल्स अपने साथ लाते हैं। इससे पारंपरिक कार वॉश की तुलना में बेहतर गुणवत्ता और कम लागत में सेवा प्रदान की जाती है, जिससे कंपनी को काफ़ी मुनाफ़ा होगा और उसके जरिए आपको लाभ मिलेगा।

Hoora बिजनेस क्यों लोकप्रिय 

  • घर-घर जा कर सेवा प्रदान – Hoora कार और बाइक की साफ-सफाई और रखरखाव की सेवाएं ग्राहकों के घर पर या जहां वे हैं वहां पहुंचकर देती है। यह सुविधा ग्राहकों के समय की बचत करती है, और उन्हें किसी सेवा केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं होती ।
  • इको-फ्रेंडली – पारंपरिक कार वॉश सेवाओं की तुलना में Hoora 5 गुना कम पानी का उपयोग करती है। यह इसे न केवल आर्थिक बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी बनाता है, जो आज के समय में एक बड़ी USP (Unique Selling Point) है ।
  • उच्च तकनीक का इस्तमाल- Hoora एक बैकपैक सिस्टम के जरिए अपनी सेवाएं देती है, जिसमें वे अपनी ऊर्जा और सभी जरूरी टूल्स अपने साथ लाते हैं। इससे पारंपरिक कार वॉश की तुलना में बेहतर गुणवत्ता और कम लागत में सेवा प्रदान की जाती है।

Hoora फ्रेंचाईजी के साथ कैसे शुरुआत करे?

  • आपको इस कंपनी से जुड़ने के लिए आपको इस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में जो जानकारी माँगी गई है वे सब भर दे।
  • इसके बाद Hoora की टीम आपसे संपर्क करेगी और Partner Manager Program की सभी जानकारी प्रदान करेगी।

Read more:HCL Limited Mining Recruitment 2024: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस दिनांक से आवेदन शुरू  

Leave a Comment