Rajasthan Sub Inspector Recruitment 2025: राजस्थान में एसआई के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जाने चयन प्रक्रिया, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया 

Rajasthan Sub Inspector Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन 17 जुलाई, 2025 को जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1015 पदों पर परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है।अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम दिनांक से पहले इस भर्ती के लिए अवश्य आवेदन कर दे। लेकिन अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इस भर्ती की पात्रता और चयन प्रक्रिया के बारे में अवश्य जान ले। आइए इस लेख में इस भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा करते है।

पदों का विवरण 

इस भर्ती के माध्यम से निम्नलिखित पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

पद का नामपदों की संख्या 
उप निरीक्षक 896 पद 
उप निरीक्षक सहरिया 4 पद 
उप निरीक्षक अनुसूचित क्षेत्र 25 पद 
उप निरीक्षक (IB)26 पद 
प्लाटून कमांडर (RAC)64 पद 
कुल पद 1015 पद 

आवेदन दिनांक

  • नोटिफिकेशन जारी दिनांक: 17 जुलाई, 2025
  • आवेदन प्रारंभ दिनांक: 10 अगस्त, 2025
  • आवेदन की अंतिम दिनांक: 8 सितम्बर, 2025

आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।आयु की गणना 1 जनवरी, 2026 को आधार मानकर की जाएगी और इसके साथ में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमो के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी।इसके अतिरिक्त सभी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की अतिरिक्त आयु में छुट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास कर रखा हो। 

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जो की निम्नलिखित है:

  • GEN, OBC/BC (क्रीमी लेयर) को 600₹ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • SC, ST, गैर- क्रीमी OBC, एमबीसी, EWS वर्ग और समस्त दिव्यांग अभ्यर्थी को 400₹ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • राजस्थान राज्य के बाहर के सभी अभ्यर्थियों को 600₹ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

आपको बता दे की सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

परीक्षा तिथि 

दोस्तों आरपीएससी द्वारा एसआई भर्ती 2025 के लिए परीक्षा तिथि की घोषण पहले ही कर दी है। इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 5 अप्रैल, 2026 को किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा: 

  1. लिखित परीक्षा 
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा ()PET/ PST)
  3. साक्षात्कार 

परीक्षा पैटर्न 

अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी, जिसमें दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी और दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का होगा।दोनों परीक्षा पत्र  200-200 अंक के होंगे। दोनों परीक्षा पत्र के अंक मिलाकर 400 अंकों की होगी। 

दोनों प्रश्न पत्र के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन 1/3 का रहेगा। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 36% अंक तथा कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा हेतु योग्य घोषित किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा 

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा, जो कुल 50 अंक का होगा।

आवेदन प्रक्रिया 

  • अभ्यर्थियों को सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर एक बार अच्छे से भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पद ले। 
  • इसके बाद में एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा, एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण कर ले।
  • इसके बाद में “Recruitment” के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहा आपको Rajasthan Police SI Recruitment 2025 की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहा आपको फॉर्म में सही-सही जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर दे। 
  • अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क को भुगतान करे।
  • आवेदन पत्र को चेक करके सबमिट कर दे और उसका एक प्रिंट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख दे।

Read more:

Leave a Comment