BSNL News 2024: BSNL ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, अब स्पैम और धोखाधड़ी से मिलेगी सुरक्षा, जानें नए नियम”

BSNL News 2024: बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब धोखाधड़ी और स्पैम कॉल्स से बचना आसान हो गया है। क्योंकी अब से आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग (एआई / एमएल) संचालित समाधान लॉन्च कर रही है। अगर आप भी बीएसएनएल युजर्स है, तो आपको इस बारे में सारी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए, जो पाको इस अर्तिक्लेमे प्रदान की जा रही है। 

BSNL News 

बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) अब अपने नेटवर्क को आधुनिक बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग कर रहा है। इसका उद्देश्य नेटवर्क प्रदर्शन को बढ़ाना, ग्राहक सेवा को बेहतर बनाना, और सुरक्षा उपायों को मजबूत करना है। आपको बता दे की BSNL ने अपने मोबाइल नेटवर्क पर बढ़ रही स्पैम कॉल्स की समस्या से निपटने के लिए एक स्पेशल प्लान बनाया है।

AI और MI का इस्तेमाल 

BSNL की यह पहल टेलीकॉम इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है, जिससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव और सुरक्षा मिल रही है।BSNL अपने नेटवर्क की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए AI (आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस) और MI (मशीने लर्निंग) आधारित समाधानों का उपयोग कर रहा है। AI और ML का उपयोग करके संभावित साइबर हमलों और डेटा उल्लंघनों का पता लगाया जा सकता है और उन्हें रोका जा सकता है। ये तकनीकें रियल-टाइम फ्रॉड डिटेक्शन में भी मदद करती हैं, जिससे यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाया जा सके, इससे टेलिकॉम सेक्टर में एक नई दिशा दिखाई देगी।

BSNL ने X (ट्विटर) पर दी जानकारी 

बीएसएनएल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (X) हैंडल के माध्यम से इस सुचना की जानकारी दी है। ट्विटर के माध्यम से बताया गया है की स्पैम कॉल्स और मेसेज की पहचान की जा सकेगी।आपको बता दे की स्पैम कॉल्स और मेसेज की पहचान करने के लिए AI और MI आधारित तकनीकी का इस्तेमाल किया जा सकेगा। AI और MI को लॉन्च करने का उद्देश्य यही है की यूजर्स को अनचाही कॉल्स और मैसेज से सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

स्पैम कॉल्स पर रोकधाम 

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने स्पैम कॉल्स और फर्जी संदेशों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए कई नई पहलें शुरू की हैं। यह पहल ग्राहकों को अनचाही कॉल्स और संदेशों से बचाने के लिए की गई हैं। हाल ही में बीएसएनएल ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है की मोबाइल नेटवर्क पर स्पैम कम्यूनिकेशन का मुकाबला करने के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग (एआई / एमएल) संचालित समाधान लॉन्च करने की तैयारी में है।

BSNL युजर्स के लिए नई पहल 

जैसा की आप जानते है बीएसएनएल ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो जानकारी साझा की है, उसे बहुत ही जल्दी लॉन्च करने वाली है।आपको बता दे की भारत संचार निगम लिमिटेड इस नये सॉल्यूशन को भारत मोबाइल कांग्रेस 2024 में दिखाएगी।15-18 अक्टूबर को आयोजित होनेवाला यह एक बड़ा टेलीकॉम इवेंट होगा।

Read more:DA Rate Table 2024: बड़ी खबर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, यहाँ देखें 2024 का नया DA दर चार्ट”

Leave a Comment